Simple One Electric Scooter | सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूट Review |
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में नए-नए स्टार्टअप्स अपनी इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आ रहे हैं।
बेंगलुरु बेस इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ( Simple Energy) अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त 2021 लॉन्च किया है। जिसमें कंपनी ने बताया है कि आप इसकी फ्री बुकिंग कर सकते हैं जिसकी कीमत 1947 रुपए रखी है।
कंपनी के CEO सुहास राजकुमार के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी फरवरी 2022 में शुरू हो जाएगी लेकिन वह नही हो सका है और इसमें एडिशनल बैटरी पैक को शामिल किया गया है जिससे इसकी रेंज और भी अच्छी हो गई है लेकिन अभी तक सिंपल एनर्जी अपने इस वादे को पूरा भी कर पाई है।
अब देखने वाली बात यह होगी की कब सिंपल एनर्जी अपने इस शानदार स्कूटर की डिलीवरी करेगी और ग्राहकों को कब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने को मिलेगा। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर एक शानदार स्कूटर है जो भारतीय बाजारों में मौजूद और कई स्कूटर को टक्कर देगी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की अपने डिजाइन के साथ साथ अच्छी रेंज भी देता हुआ नजर आएगा।
Simple One Scooter Features | सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स जानकारी |
नयी Simple One, पुरानी का अपग्रेडेड वर्ज़न है, जो मार्च 2022 में लॉन्च हुई है। ये एक चार्ज में 300 km तक दौड़ सकती है। पुराने Simple One के मुकाबले ये 64 किलोमीटर ज़्यादा चल सकती है। साथ ही इसकी बैटरी की क्षमता भी ज़्यादा है और इसमें 8.5kW की मोटर है, जो 72Nm टार्क प्रोड्यूस करती है।
नयी Simple One के साथ एक फ़ालतू रिमूवेबल बैटरी भी मिलती है। इसमें 30 लीटर तक का एक बड़ा बूट स्पेस भी है। इसमें कॉल और म्युज़िक कंट्रोल जैसे फ़ीचर भी हैं। आगे की टच डिस्प्ले में आप राइडिंग मोड भी सेट कर सकते हैं और नैविगेशन फ़ीचर भी है।
New Simple One | Specifications |
---|---|
Pricing | 86,459.00 |
Riding Range | 108 Km |
Top Speed | 45 kmph |
Battery Charging Time | 5 Hr |
Seat Height | |
Kerb Weight | 87 kg |
Rated Power | 1200 W |
Simple One Scooter Design and Colour| सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर डिज़ाइन और कलर्स |
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन बहुत ही स्टाइलिश और अपनी तरफ खींचने वाला है, सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन एक स्पोर्ट स्कूटर जैसा दिखता है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 अलग-अलग कलर वेरिएंट्स अवेलेबल है। जैसे कि ( Brazen Black, Grace White, Namma Red, Azure Blue ) कलर्स अवेलेबल है.
सिंपल वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के एचआर कलर वेरिएंट भारतीय लोगों को अपने तरफ आकर्षित करते हैं। और डिजाइन की बात करें तो सामने की तरफ हमें एक हेड लाइट देखने को मिलता है, जो हैंडल मै न होकर बॉडी में रखा गया है। और हैंडल सामने से देखने पर पूरी तरह प्लेन दिखता है।
इसक इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट्स भी स्मूथ और आरामदायक है जो आपके राइडिंग अनुभव अच्छा बनाता है।
Simple One Scooter Price| सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत
Name | Price |
---|---|
Simple one | ₹86,459.00 |
Important Questions about Simple Electric Scooter | सिंपल वन इलेक्ट्रिक से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कितनी है ?
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 108 Km है।
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है ?
सिंपल वन इलेक्ट्रिक की टॉप स्पीड 45kmph है।
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कितने बैटरी पैक के साथ आता है ?
सिंपल वन इलेक्ट्रिक 4.8 kwh की बैटरी पैक के साथ आता है ।
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में कितना समय लगेगा ?
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 100% चार्ज होने में 5 घण्टे का समय लेता है।
निष्कर्ष:
हमने इस लेख में सिंपल वन इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जाना जिसमें हमने आपको जानकारी दी है । अगर आपको यह लेख पसंद आया तो आप इसे शेयर जरूर करें धन्यवाद।